मोरवा उतरी में आग लगी की घटना
मोरवा उत्तरी पंचायत के वार्ड 5 में गुरुवार की दोपहर इकरी के खेत में आग लग गई. आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गयी.
मोरवा : मोरवा उत्तरी पंचायत के वार्ड 5 में गुरुवार की दोपहर इकरी के खेत में आग लग गई. आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गयी. मौके पर जुटे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. इकरी खेत में आग लगने से जगदीश साह, राम दिनेश गुप्ता, सुबोध मिश्र, राम गोविंद साह, राम गोविंद साह आदि लोगों को नुकसान हुआ है. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार झा के द्वारा अंचल प्रशासन से इस बाबत मुआवजे की मांग की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है