चैता उत्तरी में अलाव से लगी आग,चार घर जलकर खाक
थाना क्षेत्र की चैता उत्तरी पंचायत के वार्ड 4 में गुरुवार की देर रात अचानक लगी आग से चार घर जलकर खाक हो गये.
उजियारपुर : थाना क्षेत्र की चैता उत्तरी पंचायत के वार्ड 4 में गुरुवार की देर रात अचानक लगी आग से चार घर जलकर खाक हो गये. घटना का कारण अलाव से निकली चिनगारी बातयी जा रही है. पीड़ितों में सीतो दास के पुत्र अर्जुन दास, अरुण दास, राज कुमार दास व धर्मेंद्र दास शामिल हैं. बताया गया है कि गुरुवार की रात करीब एक बजे घर के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. इसी दौरान एक घर में हो रहे धुआं को देख जब तक लोग संभलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. थोड़ी भी देर होती तो बड़ी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. आग इतनी भयावह थी कि पीड़ितों के शरीर पर रहे कपड़े के अलावा कुछ नहीं बचा पाया. इस घटना में लाखों रुपए मूल्य के बर्तन, कपड़े, अनाज, चौकी आदि जल गये. हालांकि जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण आपसी सहयोग से आग पर काबू पाने में सफल रहे. जानकारी मिलते ही मुखिया मुकेश पांडेय ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी को देकर पीड़ितों को राहत सामग्री व मुआवजा देने की मांग की है. सीओ आकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. जांच के लिए राजस्व कर्मचारी श्यामानंद को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है