विवाद में फायरिंग, युवक को लगी गोली

एक पक्ष की ओर से सौरभ को गोली मार दी गयी. गोली उसकी जांघ में लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:21 PM
an image

रोसड़ा . अनुमंडल के हसनपुर थाना क्षेत्र के परिदह पंचायत स्थित महुली गांव में बच्चों के विवाद देखते ही देखते दो पक्षों में मारपीट में तब्दील हो गयी. इसमें कई लोग घायल गये. एक पक्ष की ओर से सौरभ को गोली मार दी गयी. गोली उसकी जांघ में लगी है. उसका इलाज अस्पताल में जारी है. इस घटना में जख्मी गांव के सौरभ कुमार, पुनीत लाल यादव, कपिल देव यादव सहित आठ लोगों को रेफर किया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि सौरभ के बाईं जांघ में गोली लगने की शंका है. बेहतर इलाज के बाद ही पता चलेगा. चर्चा थी कि बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों में देखते ही देखते फायरिंग हो गई. जिससे लोग दहशत में आ गये. चर्चा है कि दोनों पक्षों में पूर्व के विवाद को लेकर शनिवार को बच्चों के बीच बहस के बाद मारपीट हुई है. इसमें फायरिंग होने की भी चर्चा की जा रही है. सौरभ कुमार, कपिल देव यादव, पुनीत लाल यादव, संदीप यादव सहित कई लोग जख्मी हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मामले की जांच के उपरांत दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version