रोसड़ा : अंतरजिला गिरोह के मोस्ट वांटेड अपराधी का पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद खानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर घाट गांव निवासी तरुण सहनी के पुत्र अरविंद सहनी को रोसड़ा पुलिस ने बैजनाथपुर गांव के निकट खदेड़कर दबोच लिया. इस क्रम में अपराधियों के साथ पुलिस की हाथापाई भी हुईं. उसके बाद तीनों अपराधी पुलिस के चंगुल से छूटकर भागने का प्रयास करने लगे. तीन की संख्या में अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए तीन दिशा में भाग निकले. परंतु पुलिस ने दक्षिण दिशा में भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया. दूसरा अपराधी गांव के लक्ष्मीपुर मोहल्ले की ओर एवं तीसरा अपराधी पश्चिम की ओर भागने में सफल रहा. पुलिस ने अपराधी द्वारा पास के जंगल में फेंका गया पिस्टल को भी ढूंढकर बरामद कर लिया. एक मोटरसाइकिल एवं मादक पदार्थ भी बरामद हुआ. पास के हाई स्कूल के शिक्षक व छात्र-छात्राओं में भी अफरा तफरी मच गई. स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य द्वार बगैरह भी बंद किया गया. धराये अपराधी के विरुद्ध रोसड़ा थाने में लूट से संबंधित तीन मामले भी दर्ज हैं. डीएसपी सोनल कुमारी धराये युवक से गहन पूछताछ कर रही है. एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने बैजनाथपुर गांव के हाई स्कूल के नजदीक गणेश पान भंडार के निकट रुककर सिगरेट खैनी वगैरह ले रहा था. करीब आधे घंटे तक वहां रुका. नजदीक में ही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा भी है.
एक अपराधी के पैर में गोली लगने की चर्चा
इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो वाहन से सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस ने शंका के आधार पर युवक को पकड़ने की कोशिश की. मोटरसाइकिल पर बैठे एक युवक को ज्यों ही पुलिस ने हाथ पकड़ा. उसके बाद एक अपराधी ने पुलिस पर ही पिस्टल तान दिया. उसके बाद तीनों भागने लगे. तब तक काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर इन अपराधियों की पकड़ने के लिए प्रयास करने लगे. प्रत्यक्षदर्शी एक ग्रामीण ने बताया कि पैदल भाग रहे एक अपराधी ने पकड़ाने के डर से उनके ऊपर भी पिस्टल तान दी. परंतु गोली नहीं चलाया. पीछे से खदेड़ रही पुलिस को देख पुनः उसने फायरिंग की. परंतु पुलिस दबिश के बीच वह फंस चुका था. पिस्टल को नजदीक के एक झाड़ी में फेंक कर पुलिस के सामने सरेंडर कर गया. इस घटना को देख पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोग काफी भयभीत थे. लोग बताते हैं कि पुलिस ने भी फायरिंग की थी. जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी थी. जो लड़खड़ा रहा था. परंतु भागने में सफल रहा. इधर घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किसी भी अपराधी को गोली लगने की सूचना से इंकार की है. साथ ही कहा है कि सभी पुलिसकर्मी भी सुरक्षित हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि बैजनाथपुर गांव में कुछ अपराधकर्मियों द्वारा बड़ी घटना की योजना बनाया जा रहा था. सूचना पर दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे थानाध्यक्ष एवं डीआईयू टीम समस्तीपुर के साथ विधिवत घेराबंदी किया गया. पुलिस बलों को देखकर वहां उपस्थित अपराधकर्मी पुलिस बल पर गोली फायर करते हुए भागने लगे. जिसपर पुलिस बल के द्वारा आमजनों एवं भीड़ को देखते हुए अपराधकर्मियों का पीछा किया गया. खदेड़कर एक अपराधकर्मी को पकड़ कर घेरा में लिया गया. इनके पास से आग्नेयास्त्र एवं मादक पदार्थ भी बरामद हुआ. अन्य अपराधकर्मी भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है