Loading election data...

Firing: युवकों के बीच वर्चस्व को लेकर फायरिंग, दो को लगी गोली

Firing over supremacy among youth, two shot ग्रामीणों की मानें तो पांच राउंड फायरिंग की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:11 PM

Firing: कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के चकजाफर खजुरी गांव में गणेश उत्सव मेला में आये दो बाइक पर सवार छह लोग अपनी हनक दिखाने लगे. युवकों के अमर्यादित व्यवहार को देखते हुए मेला आयोजन से जुड़े लोग व ग्रामीणों ने समझने का प्रयास किया. स्थिति को भांपते हुए बाइक सवार युवक घर लौटने लगे. परंतु खुद को ग्रामीणों से घिरता हुआ देखकर वहां से निकलने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान युवकों ने पहले अपने बचाव में फायरिंग की. ग्रामीणों की मानें तो पांच राउंड फायरिंग की गयी. इसमें एक गोली खजुरी गांव के एक युवक के हाथ में लगी है. जबकि एक अन्य को भी गोली लगने की बात सामने आयी है. वह नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस घायल से मिलकर पूछताछ कर रही है. जिस युवक को हाथ में गोली लगी है. उसकी पहचान चकजाफर खजुरी गांव निवासी शत्रुधन महतो के बीस वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार के रूप हुई है.

Firing: इलाज के लिए कल्याणपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया

युवक का बताना है कि गोली बाइक सवार युवकों ने चलायी. गोली दाहिने हाथ की हथेली पर लगी है. डॉक्टरों का बताना है कि हथेली में मामूली जख्म है. इलाज के लिए कल्याणपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताते हुए उसे घर भेज दिया गया है. वहीं देर रात हुई गोलीबारी के बाद भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया. जिसकी सूचना पर घटना स्थल पर बुधवार की सुबह डीएसपी विजय कुमार महतो के नेतृत्व में कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. ग्रामीणों ने पकड़े गये युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. उसकी पहचान भगरथपुर गांव निवासी केदार सहनी के पुत्र अमरनाथ सहनी के रूप में हुई है. अमरनाथ की निशानदेही पर पैर में लगी गोली वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने किया है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास केशव का बताना है कि पूछताछ के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही पूरे मामले के खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version