कृषि ज्ञान वाहन से अवगत हुए मत्स्यपालक किसान
निदेशालय प्रसार शिक्षा डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय की ओर से मत्स्य पालक किसानों के लिए प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम आयोजन किया गया.
पूसा : निदेशालय प्रसार शिक्षा डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय की ओर से मत्स्य पालक किसानों के लिए प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम आयोजन किया गया. इसमें शेखपुरा एवं भोजपुर जिला से आये 60 किसानों को मत्स्य हैचरी परिसर मतलुपुर मुजफ्फरपुर में भ्रमण करवा कर उन्हें आधुनिक तरीके से मत्स्यपालन के बारे में किसानों को बताया गया. किसानों को एक्सटेंसिव फार्मिंग, नर्सरी तालाब का प्रबंधन, मिश्रित मत्स्यपालन जैसी चीजों के बारे में बताया गया. कृषि ज्ञान वाहन के माध्यम से किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के विभिन्न आयामों की जानकारी दी गई. मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया गया. प्रक्षेत्र में पहुंच कर डॉ विनिता सतपथी ने इस वाहन के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि विभिन्न जिले के सभी प्रखंडों में प्रगतिशील किसानों द्वार पर कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र से जुड़ी व्यावहारिक समस्याओं का समाधान करने के लिए की गई है. कृषि ज्ञान वाहन द्वारा बागवानी एवं अन्य फसलों की कीट व्याधि के साथ-साथ पशु एवं पक्षी के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान किसानों के ज्ञान संवर्धन के लिए तकनीकी फिल्म का प्रदर्शन किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है