13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार

पुलिस ने घटना में शामिल उसी मोहल्ले के एक नाबालिग सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

दलसिंहसराय : शहर के लोकनाथपुर गंज ब्लॉक रोड वार्ड 15 गैस एजेंसी के पास घर में 22 दिसंबर की शाम चोरी के दौरान डाककर्मी प्रमोद महतो की पत्नी अनीता देवी (59) की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. घटना में शामिल उसी मोहल्ले के एक नाबालिग सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पॉश इलाके में शाम में चोरी के दौरान हुई महिला की हत्या पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. इस घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष व पूरी पुलिस टीम लगातार काम कर रही थी. मानवीय और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल एक नाबालिग सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान लोकनाथपुर गंज वार्ड संख्या 15 निवासी मो. महरूम मोइउद्दीन के पुत्र परवेज आलम उर्फ पनना, प्रदीप साह के पुत्र धीरज कुमार, गोसपुर काली चौक वार्ड 17 निवासी किरानी पासवान के पुत्र राजेश कुमार, गोसपुर वार्ड 16 निवासी स्व. दिलीप ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार के रूप में बतायी गयी है. इन सभी में राहुल ने चोरी की घटना के दौरान महिला की हत्या कांड को अंजाम दिया था. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन, दारोगा मनोज कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, अन्नू सिंह, राहुल कश्यप, प्रणय कुमार सिंह, तकनीकी कोषांग के सिपाही अखिलेश कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे. गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि अनीता देवी अपने पति डाककर्मी के साथ घर में अकेली रहती थी. दोनों बेटे परदेस में नौकरी करते हैं. मृतका के घर के पास ही पड़ोसी परवेज आलम उर्फ पनना और धीरज कुमार घर ने चोरी की योजना बनायी थी. अनिता का पति आइएलसी और डाक विभाग में एजेंट के काम को लेकर बराबर बाजार में ही घूमते रहते थे. देर शाम घर लौटते थे. महिला शाम में ब्लॉक कैंपस में स्थित शिव मंदिर में पूजा करने जाती थी. इस दौरान घर का मेन गेट में ताला नहीं लगा रहता था. इस बात की जानकारी के आधार पर पड़ोसी परवेज आलम उर्फ पनना और धीरज ने गोसपुर निवासी अपने दोनों साथी के साथ एक मोहल्ले के ही नाबालिग लड़के को पांच सौ रुपये पर घर के बाहर रेकी के लिए खड़ा कर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इसी बीच महिला मंदिर से घर आ गयी. घर में घुसते ही शोर करने का प्रयास किया कि पड़ोसी परवेज आलम उर्फ पनना और धीरज ने उसका मुंह बंद करते हुए अपने ही मॉफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसी दौरान दूध वाला भी दूध लेकर आ गया. दरवाजा पीटने लगा तो सभी डर कर महिला को बिस्तर में लपेट कर ढक दिया. पीछे के रास्ते छत से कूद कर फरार हो गये. पड़ोसी परवेज आलम उर्फ पनना के पास से महिला की चोरी की गयी मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें