23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

अनुमंडल क्षेत्र के अंगारघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

दलसिंहसराय : अनुमंडल क्षेत्र के अंगारघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक कारतूस और दो बाइक बरामद की गयी है. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि अंगारघाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली कि अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी स्थित तरबन्ना के बगीचा में बदमाशकर्मी के किसी बड़ी अपराध की योजना को लेकर शराब पार्टी करने की फिराक में हैं. सूचना के बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने अपर थानाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, दारोगा विश्वेश्वर प्रसाद सिंह, पराक्रम कुमार, सिपाही रोहित कुमार, लालटुस यादव, सरिता कुमारी के सहयोग से छापेमारी की. पुलिस को देखकर भाग रहे बाइक सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. एक बदमाश उस समय भागने में सफल रहा. इस दौरान वहां पर शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई. गिरफ्तार चारों बदमाश के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी.

निशानदेही पर तरबन्ना के पास झाड़ी से एक देसी कट्टा बरामद

गिरफ्तार चारों बदमाशों की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता निवासी विनोद राय के पुत्र राकेश कुमार, उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर बाटा निवासी प्रेमलाल पासवान के पुत्र कन्हैया कुमार, चकसिराई निवासी हरिमोहन झा के पुत्र सर्वेश कुमार, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कौनेला निवासी लालबाबू शर्मा के पुत्र रंजय कुमार के रूप में बतायी गयी है. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर भाग रहे बदमाश अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता निवासी शिवबालक महतो के पुत्र गुंजन कुमार को लोडेड देसी कट्टा के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पांचों से कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार राकेश कुमार की निशानदेही पर तरबन्ना के पास झाड़ी से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. पांचों बदमाश के साथ दो बाइक और चार मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है. सभी ब्रेथ एनलाइजर से शराब की जांच भी कराई गई. जिसमें तीन बदमाश के शराब पीने की पुष्टि हुई. सभी को आवश्यकता कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें