उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक पर शुक्रवार की रात गश्ती लगा रही उजियारपुर पुलिस ने पांच लोगों को छह बोतल बीयर के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में दरभंगा जिला के सिमरी थाना क्षेत्र के सढ़बाड़ा गांव निवासी चलितर साह के पुत्र आजाद कुमार साह, राज कुमार भंडारी के पुत्र गणेश कुमार, अरई गांव निवासी लालबाबू साह के पुत्र राकेश कुमार साह, फतेहपुर निवासी तपेश्वर साह के पुत्र अर्जुन कुमार साह व मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिचरी निवासी उमेश साह का पुत्र राहुल कुमार शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, सभी एक कार में सवार होकर देवघर से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सातनपुर में पुलिस ने कार की जांच की तो गाड़ी में छह बोतल बीयर मिला. दूसरी ओर पुलिस ने बेलामेघ पंचायत के महथी गांव से लाला पासवान के पुत्र रंजन कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. सभी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है