वेब कास्ट को लेकर व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश

प्रखंड के पंचायतों में अवस्थित बूथों की व्यवस्था को अपडेट रखें. अधिकांश बूथों से वेबकास्ट की व्यवस्था की गई है. बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था हो इसके लिए सेक्टर पदाधिकारी भ्रमणशील रहें.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:51 PM

मोरवा : प्रखंड के पंचायतों में अवस्थित बूथों की व्यवस्था को अपडेट रखें. अधिकांश बूथों से वेबकास्ट की व्यवस्था की गई है. बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था हो इसके लिए सेक्टर पदाधिकारी भ्रमणशील रहें. यह बातें कहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित सेक्टर पदाधिकारी की बैठक में निर्देश देते हुए अधिकारी ने कहा कि सभी बूथों की व्यवस्था दुरुस्त होना चाहिए. रैंप, शौचालय और पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ हो इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए. अधिकारी ने निर्देश दिया गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बूथों पर घूम कर अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराते रहें. ताकि कोई कोर-कसर व्यवस्था में न रहे. मौके पर जानकारी दी गई की प्रखंड क्षेत्र के सभी 18 पंचायत में अवस्थित बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के मद्देनजर पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. छाया के लिए टेंट लगाया जायेगा. सेक्टर पदाधिकारियों को बताया गया कि मतदान के प्रतिशत बढ़ाने एवं वोटरों में रुझान पैदा करने के लिए आदर्श मतदान केंद्र एवं पिंक बूथ का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति को अपडेट रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version