विद्यार्थियों के बीच किया गया एफएलएन किट का वितरण

प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसपुर सरसौना में नवम एवं दशम वर्ग के छात्रों के बीच एफएलएन किट का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 10:47 PM

ताजपुर : प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसपुर सरसौना में नवम एवं दशम वर्ग के छात्रों के बीच एफएलएन किट का वितरण किया गया. वर्ग में नब्बे प्रतिशत या उससे अधिक उपस्थिति वाले छात्रों को चिन्हित कर 93 छात्रों को किट दिया गया. किट में प्रत्येक छात्रों को एक डिक्शनरी, एक मानचित्र बुक, एक ज्योमेट्री बाक्स, तीन-तीन काॅपी एवं कलम दिया गया. शिक्षक नवीन कुमार ने एफएलएन किट की उपयोगिता के विषय में छात्रों को आवश्यक जानकारी दी. मौके पर प्रधानाध्यापक शिवचंद्र दास, शिक्षक दिनेश राय, नवीन कुमार, योगेंद्र झा, ललित कुमार, रणधीर प्रसाद, शिक्षासेवी मो. कलाम, ज्योति कुमारी, बेबी कुमारी, नम्रता कुमारी, शहनाज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version