शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, गूंजा हर हर महादेव का जयघोष
सावन की अंतिम सोमवारी को शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने जल और दूध से शिवलिंग पर अभिषेक किया.
समस्तीपुर: सावन की अंतिम सोमवारी को शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने जल और दूध से शिवलिंग पर अभिषेक किया. भोले बाबा को बेलपत्र, फूल, भस्म, भांग, धतुरा, मीठा अर्पित कर पूजन किया. उनके चरणों में अपनी आस्था और श्रद्धा निवेदित की. सुख, शांति और आरोग्य की मंगलकामना की. श्रद्धा के बोल फूटे और घंटा, घड़ियाल व जयघोष की ध्वनि से वातावरण गूंज उठा. जलाभिषेक के दौरान हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा था. माहौल भक्ति भाव से परिपूर्ण था. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा था. शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में रात ग्यारह बजे से ही जलाभिषेक के लिए कांवरियाें की लंबी कतार लग गई. लोग हाथों में जलपात्र लिए बोल बल का जयघोष कर रहे थे. कपाट खुलने के बाद सुरक्षा कर्मी और स्वयंसेवकों ने थोड़ी-थोड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को अंदर प्रवेश दिया. महिला और पुरुष के लिए अलग अलग कतार बनाई गई थी. पूरे भक्तिभाव से लोगों ने भगवान शंकर पर जलाभिषेक कर सर्वमंगल कामना की. मंदिरों में साफ-सफाई व श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ के मद्देनजर एक दिन पूर्व ही तैयारी कर ली गई थी. इस दौरान सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर में काफी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे. गंगाजल सेवा समिति द्वारा थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच गंगाजल लाकर वितरण किया गया. जलाभिषेक का सिलसिला शाम तक चलता रहा. शाम में महादेव का महाश्रृंगार पूजा का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर के बाहर फूल, बेलपत्र, प्रसाद समेत पूजन सामग्री के सैकड़ों दुकानें सजी थी. इधर, ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में भी दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शहर से लेकर गांव तक लोग भक्तिभाव में लीन दिखे. इधर, थानेश्वर स्थान मंदिर समेत आसपास जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर स्थापित किए गए थे. जहां कावंरियों और श्रद्धालुओं के लिए भोजन पानी का प्रबंध किया गया था.
महिलाओं ने रखा सोमवारी का व्रत
घरों में लोगों ने विधि विधान से भगवान शिव परिवार का पार्थी बनाकर पूजन किया. अक्षत, पुष्प, रोरी, धूप, दीप, भांग, धतूरा, बिल्व (बेल) पत्र, नैवेद्य चढ़ा कर भगवान का आशीर्वाद लिया. लोग अपने आराध्य देव की पूजा करने में लीन दिखे. खास कर महिलाओं में ज्यादा ही उत्साह था. बड़ी संख्या में सोमवार को उपवास रखकर पूजा-अर्चना की. इसके अलावे जगह जगह अनुष्ठान, जाप, रुद्राभिषेक, भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का किया गया था पूरा बंदोबस्त
शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में सोमवार को जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पूरा बंदोबस्त किया गया था. स्थानीय पुलिस व स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की मदद के लिए तैयार थे. श्रद्धालुओं को क्रमबद्ध ढंग से दर्शन पूजन करा रहे थे. अनुमान है कि दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा थानेश्वर स्थान मंदिर में जलाभिषेक किया. इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, एएसपी संजय पाण्डेय, नगर थानाध्यक्ष आशुतोष समेत पुलिस पदाधिकारी मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है