Loading election data...

RPCAUniversity, Pusa, Samastipur: आटा चक्की का किसानों के बीच किया गया प्रत्यक्षण

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के तत्वावधान में गंगापुर गांव के ज्ञान संसाधन केंद्र पर पांच दिवसीय ऑफ कैंपस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:01 PM

पूसा: डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के तत्वावधान में गंगापुर गांव के ज्ञान संसाधन केंद्र पर पांच दिवसीय ऑफ कैंपस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन ई. विनिता कश्यप विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि अभियंत्रण के द्वारा किया गया. इस दौरान कृषि युक्त छोटे औजारों और मशीनों से आय सृज़न की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिसमें कुल 30 कृषिरत महिलाओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के प्रथम दिन डॉ. आरके तिवारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के लिए काफी हितकारी होगा एवं छोटे-छोटे कृषि युक्त उपकरण एवं मशीनों की उपयोगिता के बारे में जानकर खासकर महिलाएं आय सृजन कर सकती हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. विनीता सतपथी ने बिजनेस शुरू करने के तरीके एवं इसमें किन-किन बातों की ध्यान रखने की आवश्यकता है उसके बारे में महिला कृषकों को बताया. इस कार्यक्रम में जिला कृषि कार्यालय से निदेशक कृषि अभियंत्रण रिशु कुमार ने भी प्रशिक्षणार्थियों को कृषि युक्त छोटे मशीनों एवं औजारों में उपलब्ध अनुदान एवं अन्य स्कीम के बारे में जानकारी दी. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न उपकरणों का फील्ड में प्रत्यक्षण भी कराया गया. उसमें वीडर, ग्रबर, डिबलर, इलेक्ट्रिक मक्का थ्रेसर, ट्यूबलर मेज सेलर, विवि के द्वारा विकसित आटा चक्की का प्रत्यक्षण किसानों के बीच में किया गया एवं इसके रखरखाव के बारे में विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version