कुहासे ने रोकी महानगरों से आने वाली ट्रेनों की रफ्तार
बढ़ती ठंड ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी लगाम कसना शुरू कर दिया है. शीतलहर के प्रकोप के कारण दिल्ली समेत अन्य महानगरों से आने वाली ट्रेनें घंटों विलंब से चलने लगी है.
समस्तीपुर : बढ़ती ठंड ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी लगाम कसना शुरू कर दिया है. शीतलहर के प्रकोप के कारण दिल्ली समेत अन्य महानगरों से आने वाली ट्रेनें घंटों विलंब से चलने लगी है. ट्रेन के आगमन के लिए समस्तीपुर में यात्री इंतजार कर रहे थे. वहीं, डिब्रूगढ़ से आने वाली अवध- असम एक्सप्रेस रद्द थीं. ऐसे में ठंड के बढ़ते कदम के साथ ही अब कोहरे ने भी जनजीवन प्रभावित करना शुरू कर दिया है. कोहरे के कारण अब ट्रेनों के समय के साथ परिचालन पर पड़ने लगा है. कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर अब देर से पहुंच रही है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की स्पीड भी थम सी गई है. ट्रेन पायलट को कोहरे के बीच ट्रेन की गति धीमी रखने की हिदायत दी गई है. इन तमाम समस्याओं की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने पहले ही रद्द कर दिया है. वहीं, कुछेक ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किये गये हैं. कुहासे का असर दूसरे प्रदेशों से आने वाली ट्रेनों पर पड़ने लगी है. इस कारण ट्रेनों का परिचालन देरी से हो रही है. जानकार के अनुसार, रविवार को समस्तीपुर जंक्शन आ रही अमरनाथ एक्सप्रेस नौ घंटे लेट चल रही थी. वहीं, सहरसा-गरीब रथ एक्सप्रेस भी सुबह 6:15 की जगह शाम में 4:00 बजे के आसपास आने वाली थी. कुहासे ने राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार को भी धीमी करके करीब दो घंटे ट्रेन विलंब से समस्तीपुर पहुंची. बरौनी एक्सप्रेस दो घंटे, गोंदिया बरौनी चार घंटे देरी से समस्तीपुर जंक्शन आयी. जबकि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब पांच घंटे, वैशाली एक्सप्रेस चार घंटे और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सात घंटे के आसपास विलंब से चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है