Phocania and the test of the cleric: 20 जनवरी से आठ केंद्र पर होगी फोकानिया और मौलवी की परीक्षा

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से मौलवी व फोकानिया की परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी. यह परीक्षा 28 जनवरी तक चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:57 PM

समस्तीपुर: बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से मौलवी व फोकानिया की परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी. यह परीक्षा 28 जनवरी तक चलेगी. जिले में 20 जनवरी से शुरू होने वाली बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड की फोकानिया (मैट्रिक) और मौलवी (इंटर) परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. दोनों परीक्षा के लिए आठ केंद्र बनाए गए है. मौलवी परीक्षा के लिए मोडेल इंटर विद्यालय, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर, रोसड़ा उच्च विद्यालय रोसड़ा,छात्रधारी उच्च विद्यालय दलसिंहसराय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. इसी तरह फोकानिया परीक्षा के लिए गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर, हरिवंश नारायण हाई स्कूल रोसड़ा, बालिका उच्च विद्यालय दलसिंहसराय को इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र बनाया गया है. बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली फोकानिया यानी मैट्रिक और मौलवी यानी इंटर के चारों स्ट्रीम मौलवी साइंस, मौलवी कॉमर्स, मौलवी आर्टस् और मौलवी इस्लामियात की परीक्षा अब 20 जनवरी 2025 से 25 जनवरी तक होगी. पहले ये दोनों परीक्षाएं 22 जनवरी से 27 जनवरी तक होने वाली थीं. मदरसा बोर्ड के नियंत्रक के अनुसार कुछ परीक्षाओं की तिथि टकरा रही थी इसलिए परीक्षा की तिथि को दो दिन पीछे कर दिया गया. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.45 से 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 बजे से 5 बजे तक होगी. इसमें 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया गया है.

बिहार मदरसा बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को आवश्यक दिशानिर्देश भेजा

बिहार मदरसा बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को आवश्यक दिशानिर्देश भेजा हैं ताकि परीक्षाएं पारदर्शिता और अनुशासन के साथ सम्पन्न हो सकें. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं ताकि नकल पर रोक लगाई जा सके. बोर्ड ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो. परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर सख्ती से चेकिंग होगी और किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या गैर-जरूरी वस्तुएं परीक्षा कक्ष में लाने की अनुमति नहीं होगी. मदरसा बोर्ड ने विद्यार्थियों को भी निर्देश दिया है कि वे अपनी तैयारी पूरी रखें और परीक्षा के दिन समय पर केंद्र पर पहुंचें. बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड का उद्देश्य है कि इन परीक्षाओं के माध्यम से धार्मिक और आधुनिक शिक्षा में संतुलन बनाए रखा जाए. इस वर्ष फौकानिया और मौलवी दोनों स्तरों पर छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा के साथ-साथ एक सुव्यवस्थित परीक्षा प्रणाली का अनुभव प्राप्त होगा. छात्रों के लिए परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, ताकि वे अपनी तैयारियों के अनुसार समय का प्रबंधन कर सकें और सफलता प्राप्त कर सकें. जारी शेड्यूल के मुताबिक फोकानिया की परीक्षा के पहले दिन 20 जनवरी को दिनयात प्रथम, दिनयात द्वितीय, 21 जनवरी को अरबी और फारसी, 22 जनवरी को उर्दू और हिंदी, 23 जनवरी को गणित और विज्ञान, 25 जनवरी को सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version