Loading election data...

नख व केस का भोज नहीं देने पर मारपीट, फेंका तेजाब

हरदिया गांव में नख केस में भोज नहीं देने पर मारपीट करते हुए तेजाब फेंकने की घटना हुई है. इस संबंध में रोहित साह ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:18 PM

सिंघिया (समस्तीपुर). हरदिया गांव में नख केस में भोज नहीं देने पर मारपीट करते हुए तेजाब फेंकने की घटना हुई है. इस संबंध में रोहित साह ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई है. इसमें बताया है कि हरदिया गांव के मनीष साह, अमरजीत साह जयमाला देवी, मोनी देवी ने सभी मिलकर मेरे घर के निकट सड़क से मुझे भद्दी भद्दी गाली देने लगा. जब मैं बोला कि मुझे गाली क्यों देते हो, तब सभी मिलकर बोला कि तुमने हम लोगों को नख केस में भोज क्यों नहीं खिलाया. इस पर कहा कि श्राद्ध में भोज खिलाऊंगा. पिताजी के इलाज में बहुत रुपये खर्च हो गये. जिसके कारण भोज नहीं किया. इसी बात पर सभी लोग मिलकर हम लोगों के ऊपर मिर्च का पाउडर छिड़क कर मारपीट करने लगे. मनीष साह ने जान से मारने की नीयत से तेजाब से भरा बोतल को खोल कर एक-एक करके सभी व्यक्तियों पर तेजाब फेंकने लगा. जिससे रोहित साह, गोविंद साह, अमित साह, नागेश्वर साह, प्रियंका कुमारी, संगीता देवी, मीरा देवी समेत अन्य के शरीर पर तेजाब पड़ने से जख्मी हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन देखकर प्राथमिक की दर्ज कराई है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version