ट्रक पर लोड विदेशी शराब बरामद

एक ट्रक पर लदी करीब 15 सौ लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:28 PM

मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के बनबीरा पंचायत से पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान छापामारी करते हुए एक ट्रक पर लदी करीब 15 सौ लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक बनवीरा पंचायत में फंस गया है. छानबीन करने पहुंची पुलिस ने ट्रक को सड़क किनारे देखा तो छानबीन शुरू की. कुछ शराब नीचे रखा हुआ था. कुछ शराब ट्रक में ही था. पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की. इसी क्रम में कारोबारी भागने में कामयाब हो गया. थाना लाकर शराब की छानबीन की गई तो 15 सौ लीटर पायी गयी. इस अभियान में एसआई रंगलाल साह, अभिजीत कुमार, संजय कुमार, एसआई जनार्दन पासवान, उमेश सिंह आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version