शेरपुर गांव के बाया नदी किनारे से 1320 बोतल विदेशी शराब बरामद

पुलिस ने बुधवार की देर रात्रि शेरपुर गांव के बाया नदी किनारे से बड़ी संख्या में विदेशी शराब की बोतल बरामद की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 11:51 PM

विद्यापतिनगर : पुलिस ने बुधवार की देर रात्रि शेरपुर गांव के बाया नदी किनारे से बड़ी संख्या में विदेशी शराब की बोतल बरामद की है. एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि नदी किनारे शराब की बड़ी मात्रा को छुपाकर रखा गया था. इसकी गुप्त जानकारी मिली थी. तभी रात्रि गश्ती ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी को उस ओर पड़ताल किये जाने के आदेश दिये गये. पुलिस ने शेरपुर गांव के बाया नदी के किनारे से लावारिश हालत में 55 कार्टन शराब बरामद की है. इसमें कुल 375 एमएल के 1320 बोतल में 871 लीटर शराब पायी गयी है. जिसमें 42 कार्टन में 375 एमएल का रॉयल स्टैग विदेशी शराब एवं 13 कार्टन में 375 एमएल का इम्पेरियल ब्लू नामक शराब है. शराब की कुल मात्रा 1320 लीटर बताया गया है. एसएचओ ने बताया कि संबंधित शराब तस्कर का पता लगाया जा रहा है. बताते चलें कि स्थानीय पुलिस के रवैये से क्षेत्र में शराब तस्करी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. परिणाम स्वरूप कभी कभार शराब की छोटी बड़ी खेप पुलिस के हाथ लग रही है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र व गंगा नदी के दियारा इलाका होने से शराब कारोबार को बल मिल रहा है. इसका होम डिलीवरी भी बड़े पैमाना बन चुका है. पुलिस के समक्ष यह एक बड़ी चुनौती बनी है. अन्य जगहों की कौन कहे शादी ब्याह के अवसर पर पर विद्यापतिधाम भी शराब तस्करों की आहट से परिपूर्ण होता है. जहां मंदिर के पंडे पुजारी की मिली भगत से मंदिर परिसर में शराब उपलब्ध होती रहती है. वहीं, इसके पास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब की खेप पहुंच रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version