नरहन कॉलेज में पौधरोपण कर मनाया गया वन महोत्सव
प्रखंड के नरहन स्थित डीबीकेएन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत पौधारोपण किया गया.
विभूतिपुर : प्रखंड के नरहन स्थित डीबीकेएन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत पौधारोपण किया गया. छात्रों से हरेक मांगलिक कार्य पर पौधा लगाने की अपील की गई. अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. दिनेश कुमार राम ने की. मौके पर एनएसएस इंचार्ज प्रो. एसएस द्विवेदी, वर्सर डॉ. सुमित कुमार, डॉ. यश रंजन, वीरेंद्र प्रसाद, दीपक राम, कारी दास, आरती, पूनम, संतोष, रमेश आदि थे. वन महोत्सव पर महाविद्यालय में विभिन्न औषधियुक्त पौधाें का रोपण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है