15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने रचाई दूसरी शादी

विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक रामबालक सिंह ने सोमवार की रात बेगूसराय के गढ़पुरा स्थित हरिगिरि धाम में दूसरी शादी रचायी.

विभूतिपुर : विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक रामबालक सिंह ने सोमवार की रात बेगूसराय के गढ़पुरा स्थित हरिगिरि धाम में दूसरी शादी रचायी. खगड़िया जिले के अलौली थानान्तर्गत हरिपुर निवासी सीताराम सिंह की पुत्री रवीना के साथ जब पूर्व विधायक सात फेरे ले रहे थे, तो चंद लोग ही इसके साक्षी थे. लेकिन शादी की तस्वीर जो ही वायरल हुई, तो लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल साइट पर देनी शुरू कर दी. वर पक्ष से पूर्व विधायक के बहनोई खूब लाल महतो, महेश कुमार, डॉ अमरेंद्र, रणजीत कुमार आदि ही मौजूद रहे. पूर्व विधायक अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ शिवनाथपुर स्थित आवास पहुंचे. बताते चलें कि गत 16 अक्टूबर 2022 को पूर्व विधायक की पहली पत्नी आशा रानी की मौत कैंसर से गयी थी. एक मामले में सजायाफ्ता होने एवं विस चुनाव हारने के बाद उनकी पत्नी ने ही राजनीति विरासत संभाली थी. लेकिन, उसकी मौत के बाद विधायक टूट सा गया था. इसी पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह की हत्या के आरोप में पूर्व विधायक को जेल भी जाना पड़ा. जेल से निकलने के बाद चर्चा आम हो गयी थी कि अपनी बेटियों की सलाह पर राजनीति की खेती संभालने को लेकर वे दूसरी शादी करेंगे.

जदयू कार्यकर्ताओं को मिलेगी नयी ताकत

पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने दूसरी शादी कर जहां अपने उजड़े जीवन को संवारने में जुटे हैं. वहीं अपनी पार्टी जदयू कार्यकर्ताओं को भी नयी ताकत दी है. विधानसभा क्षेत्र में एक मामले में सजायाफ्ता होने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि जदयू विस चुनाव में किसे प्रत्याशी बनायेगी. हालांकि, बीच में क्षेत्र में सक्रिय पूर्व विधायक लोगों को यह कहते देखे गये थे कि समय पर सब कुछ की व्यवस्था हो जायेगी. उनका राजनीति अनुभव ठाकुर एवं वर्मा जी के निधन के बाद शीर्ष पर हैं. प्रखंड युवा जदयू के अध्यक्ष क्रांति कुमार ने बताया कि उनलोगों की राजनीति विरासत संभालने वाली मिल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें