मोरवा प्रखंड में लगेंगे चालीस हजार पौधे

प्राण वायु आक्सीजन देने वाले धरती के जीवन दाता हैं वृक्ष. इसे बचाना चाहिए. यह बातें पीओ रंजीत कुमार ने इन्द्रवाड़ा पंचायत में पौधारोपण समारोह को सम्बोधित करते हुए कही. पीओ ने बताया कि धरती पर चल रहे पर्यावरण संकट से बचने के लिए पौधरोपण आवश्यक है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:57 PM

मोरवा : प्राण वायु आक्सीजन देने वाले धरती के जीवन दाता हैं वृक्ष. इसे बचाना चाहिए. यह बातें पीओ रंजीत कुमार ने इन्द्रवाड़ा पंचायत में पौधारोपण समारोह को सम्बोधित करते हुए कही. पीओ ने बताया कि धरती पर चल रहे पर्यावरण संकट से बचने के लिए पौधरोपण आवश्यक है. पौधरोपण के लिए मिया बाकी विधि आज सबसे उपयोगी सिद्ध हो रही. इसके द्वारा कम जमीन में भी अधिकाधिक वृक्ष लगाये जाते हैं. पीओ ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मोरवा प्रखंड में कम से कम चालीस हजार पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. इन्द्रवाड़ा में तीन हजार पौधे को लगाने के साथ ही प्रथम चरण में अब तक पन्द्रह हजार पौधे लगाये जा चुके हैं. प्रमुख प्रतिनिधि गौरव कुमार शर्मा ने वृक्षों को मानव का सबसे बड़ा हितैषी बताया. इस अवसर पर मध्य विद्यालय बांगड़ के निकट सरकारी जमीन पर आम, अमरुद, आंवला, पीपल, बरगद, नीम, सागवान एवं महोगनी सहित कुल तीन हजार पौधे लगाये गये. प्रमुख सान्या नेहा, मुखिया रिंकू देवी, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार आजाद, पंसस प्रभात कुमार सिंह, पेटीएम मनोज कुमार, रितेश कुमार, पीआरओ चित्रलेखा कुमारी, एफटी सुंदरेश्वर कुमार राम, गणेश कुमार सहनी, अभिषेक कुमार, डॉ धीरज कुमार, वीकू कुमार, पंकज कुमार राय आदि ने पौधरोपण समारोह को सम्बोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version