24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल वालों ने नव विवाहिता को मारपीट कर किया जख्मी

कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में गुरुवार को दहेजलोभी ससुराल वालों ने नव विवाहिता को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया.

समस्तीपुर: कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में गुरुवार को दहेजलोभी ससुराल वालों ने नव विवाहिता को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. देर शाम पीड़िता अपने ससुराल में ही घर के पास मकई खेत में अचेतावस्था में बरामद हुई. परिजनों की शिकायत पर पहुंची स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम ने जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जख्मी की पहचान आधारपुर गांव के नीतीश कुमार की पत्नी 22 वर्षीय रिना कुमारी के रुप में हुई है. उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. सदर अस्पताल जख्मी की मा हरपुर पूसा गांव के सतरी देवी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ही रिना की शादी हुई थी. उसके पति मिथिलेश कुमार मजदूरी करते थे. उसने शादी में मिथलेश को डेढ़ लाख रुपये नकद और बाइक उपहार दिया था. शादी के बाद रिना अपने ससुराल में थी. मिथिलेश को शराब सेवन और नशापान की लत थी. कुछ माह से मिथिलेश और उसके माता-पिता ससुराल में रिना को दहेज में चार पहिया वाहन का दबाव बना रहे थे और प्रताड़ित भी कर रहे थे. मिथिलेश उसके साथ मारपीट भी करता था. करीब पंद्रह दिन पूर्व रीना अपने मायके आई तो उसने पिता को घटना की जानकारी दी. एक सप्ताह पूर्व ही वह मायके से अपने ससुराल गई थी. चार से उसका मोबाइल बंद था. माता पिता को अनहोनी की आशंका हुई. इस दौरान गुरुवार शाम ग्रामीणों से जानकारी मिली की रिना को ससुराल वालों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है और घर से बाहर निकाल दिया है. माता पिता अपने रिश्तेदार को लेकर रीना के ससुराल पहुंचे. जहां देखा कि घर के बाहर ताला लगा है. आसपास खोज किया तो रिना मकई खेत में अचेतावस्था में जख्मी हालत मिली. पुलिस के डायल 112 को तत्काल घटना की शिकायत की. इसके बाद पुलिस के मदद से जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जख्मी महिला के ससुर विजय भगत को हिरासत में ले लिया है. मामले की छानबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें