आर्म्स व लूट के मामले में चार गिरफ्तार, वीडियो बनाकर किया था वायरल

आर्म्स एवं लूट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 10:26 PM

मोरवा . हलई थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आर्म्स एवं लूट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सितंबर 2024 में सूरजपुर तिसवारा में भारत फाइनेंस कर्मी से करीब 60 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में लाइनर की भूमिका निभाने वाले मंगल साह को गिरफ्तार करते हुए मामले की तफ़्तीश पूरी की गई है. बताया जाता है कि मंगल साह की पत्नी फाइनेंस कंपनी में पैसा जमा की थी. इसकी जानकारी अपने पति को दी थी. इसके बाद मंगल ने लाइनर की भूमिका निभाते हुए इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. दूसरी ओर इंद्रवारा पंचायत के सैदन से दिनेश सहनी के बेटे अभिषेक कुमार और सुरेश सहनी के बेटे नरेश सहनी को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है. बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह पहले एक वीडियो युवकों द्वारा वायरल किया गया था. जिसके आलोक में छानबीन करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसी क्रम में हथियार प्रदर्शन कर रहे वीडियो के वायरल होने के बाद कि केशोनारायणपुर पंचायत के धर्मपुर दाखिली के विश्वनाथ पासवान के बेटे धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि इन मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का सत्यापन किया. गुरुवार को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हथियार के साथ वायरल वीडियो पर पुलिस की कड़ी नजर है. कोई भी व्यक्ति अगर वायरल वीडियो में संलिप्त पाया जाता है तो पुलिस उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी. इस अभियान में एसआई रंगलाल साह, अभिजीत कुमार सतीश, अनिल कुमार, संजय कुमार सिंह समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version