हथियार के साथ वायरल फोटो मामले में चार गिरफ्तार
रोसड़ा. सिंघिया में लोगों में दहशत उत्पन्न करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करना युवक को महंगा पड़ा.
रोसड़ा. सिंघिया में लोगों में दहशत उत्पन्न करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करना युवक को महंगा पड़ा. चार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्टल एवं तीन मोबाइल भी जबत की गई है. गिरफ्तार युवकों में सिंघिया थाना क्षेत्र के पवन सिंह के पुत्र मोनू कुमार सिंह (19), गणेश प्रसाद सिंह के पुत्र रोहित कुमार सिंह उर्फ गोलू (23), बंगरहट्टा गांव निवासी वसंत राय के पुत्र रिशु कुमार (20) एवं रामू पासवान के पुत्र रुदल पासवान (22) शामिल हैं. इस संबंध आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 290, 25(1 बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत सिंघिया थाना कांड संख्या 80/2024 दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने बताया कि विगत 14 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा आर्म्स लहराने का फोटो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई. वायरल फोटो का सत्यापन किया गया, तो हथियार लहराने वाले युवक की पहचान आरोपित मोनू कुमार सिंह के रूप में की गयी. सिंघिया पुलिस ने दलबल के साथ मोनू के घर पहुंच कर वायरल फोटो से संबंधित पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में आरोपी मोनू ने बताया कि वह अपने तीनों आरोपी दोस्त के साथ मिलकर पिस्टल के साथ फोटो खींचकर आम लोगों में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में सिंघिया थाने के पुअनि विशाल कुमार सिंह, दीप शिखा, परिपुअनि दीपक कुमार, सअनि परशुराम सिंह एवं सशस्त्र बल थे.