22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Four arrested with vicious weapons: अपराध की साजिश विफल, वाहन लुटेरा गिरोह के चार शातिर हथियार के साथ गिरफ्तार

Four arrested with vicious weapons

Four arrested with vicious weapons: गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक होंडा कार, एक देसी कट्टा, एक सिक्सर, पांच कारतूस, छह मोबाइल बरामद

Four arrested with vicious weapons: समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के छज्जा चौक के समीप पुलिस ने मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराध की साजिश कर रहे चार बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. जबकि, तीन अन्य बदमाश चार पहिया वाहन से भाग निकले. पकड़े गये अपराधियों में सीमावर्ती वैशाली जिला के भगवानपुर थाना के सहथा वार्ड दो निवासी शिवजी सहनी के पुत्र अरविंद सहनी, काजीपुर थाना के दौलतपुर चांदी निवासी रामकिशुन सहनी के पुत्र नागेन्द्र महतो, मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना के मुंगौली वार्ड तीन निवासी स्व. शिवनंदन राय के पुत्र मनीष कुमार उर्फ मुंशी और तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की चैनपुर वार्ड नौ निवासी सुरेश राम के पुत्र मंजीत कुमार के रूप में बताई गई है. छापेमारी के दौरान आरोपितों के पास एक होंडा कार, एक देसी कट्टा, एक सिक्सर, पांच कारतूस, छह मोबाइल बरामद किया. बुधवार काे सदर अनुमंडल कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं जो समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण समेत सीमावर्ती अन्य जिलों में रास्ते से गुजरने वाले मालवाहक छोटे वाहनों को निशाना बनाकर लूटपाट करते हैं. बुधवार रात गुप्त सूचना मिली की सरायरंजन थाना क्षेत्र के छज्जा चौक के समीप कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग एकत्रित हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद स्थानीय पुलिस, डीआइयू शाखा की टीम व सशस्त्र बलों के साथ उक्त स्थल पर घेराबंदी बनाई गई. इस क्रम में पुलिस ने घटनास्थल एक एकत्रित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, एक स्कार्पियो वाहन से तीन अन्य बदमाश भाग निकले. पकड़े गये आराेपितों के पास से एक होंडा कार, एक देसी कट्टा, एक सिक्सर, पांच कारतूस, छह मोबाइल बरामद किया. स्थानीय पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपितों ने पूर्व में कई वाहन लूट की घटनाओं का राज खोला. साथ ही गिरोह के सरगना धीरज सहनी का नाम भी बताया है.

Four arrested with vicious weapons:गिरफ्तार आरोपितों का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है.

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है. जिले के सरायरंजन और उजियारपुर थाना क्षेत्र में राहजनी और लूटपाट की कई घटनाओं में आरोपितों की संलिप्तता उजागर हुई है. समस्तीपुर सहित आसपास के कई जिलों में बदमाशों ने अपना नेटवर्क फैला रखा है. रास्ते से गुजरने वाले माल वाहक छोटे वाहनों को निशाना बनाकर लूटपाट करते हैं. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर घटनास्थल से फरार अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है. छापेमारी दल में डीआइयू शाख प्रभारी पुनि अजीत कुमार, मुफस्सिल अंचल के पुनि संदीप कुमार, सरायरंजन थानाध्यक्ष विकास कुमार आलोक, उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सरायरंजन थाना के अपर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार, पुअनि राजेश कुमार सिंह, डीआइयू शाखा के अमित कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें