कुआं गांव में छापामारी के दौरान चार बाइक व लोडेड देसी कट्टा जब्त

लूट की योजना बना रहे अपराधियों की सूचना पर की गयी छापामारी के दौरान पुलिस बाइक, मोबाइल व एक लोडेड देसी कट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी अपराधकर्मी मौके से फरार होने में सफल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 11:37 PM

बिथान : लूट की योजना बना रहे अपराधियों की सूचना पर की गयी छापामारी के दौरान पुलिस बाइक, मोबाइल व एक लोडेड देसी कट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी अपराधकर्मी मौके से फरार होने में सफल हो गये. घटना थाना क्षेत्र के कुआं गांव स्थित बंसबिट्टी की बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष जवाहरलाल राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुआं गांव स्थित बांसवारी के पास 12 की संख्या में अपराधी जुटे हैं. साथ ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस बल के साथ बांसवारी में पहुंचने पर पुलिस गाड़ी देखकर सभी अपराधी भागने में सफल रहे. इस दौरान मौके से चार बाइक, तीन मोबाइल बरामद किया गया. जबकि एक बाइक की डिक्की से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है. थानाअध्यक्ष ने बताया कि अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. कुछ अपराधी के आने के लिए सभी इंतजार कर रहे थे. पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों की योजना असफल हो गयी. पुलिस ने बताया कि सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इसमें चार को नामजद एवं 6 को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है. जिसे पुलिस अविलंब गिरफ्तार कर लेगी. बरामद बाइक, देसी कट्टा एवं मोबाइल बरामद थाने पर लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version