Samastipur News: बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार बदमाश गिरफ्तार
Samastipur News: Four miscreants planning to carry out a major incident arrested
Samastipur News: Four miscreants planning to carry out a major incident arrested विभूतिपुर थाना पुलिस ने मिश्रौलिया गांव के पास की छापेमारी, तीन कट्टा, पांच कारतूस, तीन बाइक व तीन मोबाइल बरामद
Four miscreants planning to carry out a major incident arrested रोसड़ा (समस्तीपुर): बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे बदमाशों के बारे में सूचना मिलने पर विभूतिपुर पुलिस ने मिश्रौलिया गांव के निकट से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सुरौली वार्ड नंबर 6 निवासी राजेश दास के पुत्र साजन कुमार (22),गंगोली वार्ड नंबर 01 निवासी दिनेश प्रसाद महतो के पुत्र नंदन कुमार (19), वार्ड 4 निवासी स्व. चीनीलाल यादव के पुत्र मकसूदन कुमार (24) एवं साखमोहन वार्ड नंबर 8 निवासी गीता पासवान के पुत्र चंदन कुमार 18 है. बदमाशों की तलाशी के क्रम में पुलिस ने उसके पास से तीन देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, तीन बाइक एवं तीन मोबाइल बरामद किया है.Samastipur News: Four miscreants planning to carry out a major incident arrested: चार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने कहा है कि एसपी के निर्देश पर छापेमारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 14 अक्तूबर की संध्या 5:00 बजे विभूतिपुर थानाध्यक्ष को मिश्रौलिया स्थित तालाब के निकट कुछ अपराधियों के बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की सूचना मिली. पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची तो बदमाश भागने लगे. चार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी लेने पर साजन कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा गोली व एक मोबाइल, मकसूदन कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा,दो जिंदा गोली व एक मोबाइल, नंदन कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा व एक जिंदा गोली तथा चंदन कुमार के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया.Samastipur News: Four miscreants planning to carry out a major incident arrested:हथियार का भय दिखाकर उसकी बाइक, मोबाइल, पर्स एवं अन्य सामान को लूट लिया था.
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि ये लोग सहयोगियों के साथ मिलकर 10 अक्तूबर को टभका गांव के पास बाइक सवार युवक व युवती के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. हथियार का भय दिखाकर उसकी बाइक, मोबाइल, पर्स एवं अन्य सामान को लूट लिया था. अगले दिन बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक व युवती के साथ भी मारपीट व लूटपाट की व हथियार दिखाकर उनसे भी बाइक, मोबाइल, मंगलसूत्र व नगदी आदि लूट लिया. इस संबंध में विभूतिपुर थाने में कांड संख्या 346/24 एवं मंसूरचक थाने में कांड संख्या 106/24 दर्ज है.Samastipur News: Four miscreants planning to carry out a major incident arrested: बदमाशों ने सभी कांडों में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की
बदमाशों ने सभी कांडों में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर लूटी गयी एक बाइक को भी बरामद किया गया है. बदमाशों ने अपने सभी सहयोगियों का भी नाम बताया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तारी मामले में विभूतिपुर थाना कांड संख्या 348/24 दर्ज किया गया है. छापेमारी पुलिस टीम में विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप, पुअनि रविकांत कुमार, परि पुअनि राहुल कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है