माइक्रोफाइनेंस कर्मी से लूट करने वाले चार शातिर गिरफ्तार
जिले के चकमेहसी थानाक्षेत्र के गोराई पंचायत भवन के समीप बीते मंगलवार को एक माइक्रो फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर राहजनी करने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
समस्तीपुर: जिले के चकमेहसी थानाक्षेत्र के गोराई पंचायत भवन के समीप बीते मंगलवार को एक माइक्रो फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर राहजनी करने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान थानाक्षेत्र के सिमरी गोपाल वार्ड छह निवासी लखीन्द्र पासवान के पुत्र अभिषेक कुमार, इंद्रकांत झा पुत्र नितीन कुमार, बख्तियापुर गांव के रामानंद सहनी के पुत्र रवि कुमार, बलहा वार्ड नौ निवासी लखीन्द्र राम के पुत्र रमेश कुमार के रूप में बताई गई है. पकडे गए आरोपितों के पास से लूटे गए 32 हजार रूपये, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, दो बाइक, चार मोबाइल, एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया. शुक्रवार को सदर अंचल कार्यालय में प्रेस वार्ता करने हुए सदर डीएसपी टू विजय महतो ने मामले का पर्दाफाश किया. कहा कि बीते मंगलवार को शाम करीब छह बजे चकमेहसी थानाक्षेत्र के गोराई पंचायत भवन से 100 मीटर पूरब सोमननाहा जाने वाली ग्रामीण सड़क पर घात लगाए दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने एक माइक्रोफाइनेंस कर्मी से पिस्टल की नोंक पर 75 हजार 580 रूपये लूट लिया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया. इस क्रम में पुलिस के मानवीय सूत्र और तकनीकी अनुसंधान की मदद से उक्त आरोपितों का सुराग मिला. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 48 घंटे के अंतराल में घटना में संलिप्त चारों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
– आरोपितों के पास से लूटे गए 32 हजार रूपये, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, दो बाइक, चार मोबाइल, एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद
पकडे गए आरोपितों के पास से लूटे गए 32 हजार रूपये, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, दो बाइक, चार मोबाइल, एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया. पूछताछ में आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. छापेमारी दल में चकमेहसी थानाघ्यक्ष संतोष कुमार यादव, पुअनि शेखर सुमन, रामनाथ राय, मनीषा कुमारी, शंभू कुमार सिंह, रामनारायण महतो, सअनि संजीव कुमार सिंह, नौशाद अंसारी, डीआईयू शाखा के पुअनि घनंजय कुमार, सिपाही मिथिलेश कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है