12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में चार बदमाश गिरफ्तार

एक फाइनेंस कर्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसीनपुर धुर्लख निवासी इंद्रकांत चौधरी के पुत्र से हुई लूट की घटना का पुलिस ने उद्वेदन किया है

रोसड़ा: 15 अगस्त को बिथान थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कर्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसीनपुर धुर्लख निवासी इंद्रकांत चौधरी के पुत्र अमन कुमार से हुई लूट की घटना का पुलिस ने उद्वेदन किया है. पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में बिथान थाने के खैराकोट निवासी अवधेश यादव के पुत्र गोपाल कुमार उर्फ राजा का बिथान थाना में आपराधिक इतिहास है, बिथान के ही टेंगराहा गांव निवासी साकेत कुमार के पुत्र अमन कुमार, खैराकोट गांव के वकील यादव के पुत्र सुमित कुमार उर्फ बल्ले एवं संजय यादव के पुत्र सोनू कुमार है. गिरफ्तार बदमाशों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किए गए एक मोटरसाइकिल, छीने गए एक पैन कार्ड, एक पासबुक एवं एक बैग बरामद की गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने कहा है कि 15 अगस्त को 2:30 बजे दिन में बिथान थाना क्षेत्र के केलवाड़ा पुल के निकट बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने झपट्टामारी की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में बिथान थाना कांड संख्या 75/2024 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था. इसी क्रम में मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के क्रम में इन बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. घटना में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में भी सार्थक सूत्र मिला है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. छापेमारी में शामिल पुलिस टीम में बिथान थानाध्यक्ष राजू कुमार, दरोगा संतोष कुमार, राकेश कुमार, सिपाही पप्पू कुमार, बिट्टू कुमार सिंह एवं संजीव कुमार थे.

एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

हसनपुर : आपका सांसद-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्थानीय सांसद राजेश वर्मा को पूर्व प्रमुख सह भाजपा नेता सुभाष चंद्र यादव ने ज्ञापन सौंपा. इसमें समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, पटना व दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा, हसनपुर व बिथान रेल सेवा परिचालन प्रारंभ कराने, हसनपुर-सकरी रेल परियोजना को पूर्ण करने सहित हसनपुर-बरौनी रेल परियोजना में राशि आवंटित कराने की मांग की गयी है. उन्होंने सांसद से हसनपुर कॉलेज हसनपुर के प्रांगण के पोखर में सीढ़ी निर्माण एवं मल्हीपुर गांव से चीनी मिल पुल तक सड़क सांसद निधि से बनवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें