23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागपंचमी पर चार दिनी मेले का आयोजन

प्रखंड की रामपुरविशुन, रायपुर व गोही पंचायत सीमा स्थित रामपुरविशुन श्री श्री 108 विषहर स्थान में शुक्रवार को नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवता की पूजा-अर्चना की गई.

वारिसनगर : प्रखंड की रामपुरविशुन, रायपुर व गोही पंचायत सीमा स्थित रामपुरविशुन श्री श्री 108 विषहर स्थान में शुक्रवार को नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवता की पूजा-अर्चना की गई. मौके पर चार दिवसीय मेले का आयोजन भी किया गया है. इससे पूर्व नाग भक्तों ने बगल स्थित कर्बला पोखर से दर्जनों नाग सर्प निकालकर विषहर स्थान लाया. प्रखंड पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर महतो ने फीता काटते हुए पूजा-अर्चना की. भक्त लक्ष्मी महतो व राज कुमार महतो ने नाग देवता को दूध व लावा चढ़ा कर पूजा की शुरुआत की. पूजन बाद महिलाओं की भीड़ ने माता भगवती का खोईंचा भरते हुए दूध व लावा चढ़ा कर नाग देवता की पूजा की. संध्या से चार दिवसीय भव्य मेले की शुरुआत की गई. इस आयोजन में व्यवस्थापक अरविंद कुमार महतो, कमेटी अध्यक्ष अमरनाथ कुमार, सदस्य सुधीर कुमार, ललन कुमार, उमेश महतो, नवीन कुमार, रंजीत कुमार, मो. निसार अहमद आदि जुटे हैं. मौके पर अमित कुमार राजा, प्रमोद महतो, गंगा राम आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें