28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत चार की मौत, एक की हालत नाजुक

जिले के विभिन्न स्थानों पर रविवार की रात अलग- अलग सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत चार की मौत हो गई. जबकि, एक महिला गंभीर रूप से घायल है.

समस्तीपुर: जिले के विभिन्न स्थानों पर रविवार की रात अलग- अलग सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत चार की मौत हो गई. जबकि, एक महिला गंभीर रूप से घायल है. नगर थानाक्षेत्र के ओवरब्रिज पुल पर रविवार रात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. जबकि, पत्नी की हालत नाजुक बताई गई है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नक्कू स्थान निवासी 45 वर्षीय दीपक कुमार शर्मा के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी सुषमा शर्मा एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर पुलिस देर रात मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया. मृतक मोहनपुर रोड नक्कू स्थान के समीप हार्डवेयर की दुकान संचालित करते थे.

पिकअप की ठोकर से बाइक सवार पैक्स एजेंट की मौत

जिले के पटोरी थानाक्षेत्र के चंदन चौक के समीप पटोरी समस्तीपुर मार्ग में रविवार रात पिकअप की ठोकर से बाइक सवार पैक्स एजेंट मौत हो गई. मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के शाहपुर उंडी वार्ड 23 निवासी हरेन्द्र महतो के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत महतो के रूप में बताई गई है. सोमवार सुबह स्थानीय पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि उसके पति रंजीत महतो स्थानीय बहादुरपुर पैक्स में एजेंट का काम करते थे. रविवार रात लोगों से पैक्स के रुपये वसूल कर बाइक से घर लौट रहे थे. इस क्रम में चंदन चौक के समीप पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी. इसमें रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त पिकअप का चालक तेजी से वाहन के साथ भाग निकला. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को अस्पताल ले जाने क्रम में रास्ते में मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया.

बाइक सवार पर नीलगाय ने लगाई छलांग, मौत

जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के इन्द्रवारा मठ के समीप ग्रामीण सड़क पर रविवार रात बाइक सवार एक युवक पर नीलगाय ने छलांग लगा दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के लखनपुर वार्ड 3 निवासी विशुनदेव राय के 31 वर्षीय पुत्र अजीत राय के रूप में बताई गई है. सोमवार सुबह स्थानीय पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि अजीत गांव में ही फेरी कर चप्पल बेचने का काम करता था. वह रविवार शाम अपने ननिहाल कुम्हईया गांव से बाइक चलाकर घर लौट रहा था. इस क्रम में इन्द्रवारा मठ के समीप ग्रामीण सड़क पर अचानक एक नीलगाय ने उसकी बाइक पर छलांग लगाते हुए भाग निकली. इस दुर्घटना में अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में जख्मी को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. पत्नी संगीता देवी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

प्रेमी के साथ कांवर यात्रा पर निकली शादीशुदा महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

जिले के रोसड़ा थानाक्षेत्र के केलबन्नी सैयाद गांव में प्रेमी के साथ बाइक से कांवर यात्रा पर निकली एक शादीशुदा महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतका की पहचान केलबन्नी सैयाद गांव के ही वार्ड 2 निवासी रवि दास की 26 वर्षीय पुत्री चंद्रिका देवी के रूप में बताई गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि दरभंगा जिले के डगरौल गांव में चन्द्रिका का ससुराल है. उसके पति सुनील दास कोलकाता में मजदूरी करते हैं. रविवार शाम चंद्रिका ट्रेन से रोसड़ा स्टेशन पहुंची. जहां केलबन्नी सैय्याद गांव के ललित साह के पुत्र पंकज कुमार उसकी प्रतीक्षा कर रहा था. रोसड़ा में पंकज और चन्द्रिका एक दूसरे से मिले. इसके बाद चंद्रिका पंकज के साथ बाइक से कांवर यात्रा पर झमटिया जाने के लिए निकल गये. दूसरे दिन सोमवार को झमटिया से जल लेकर समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर आने क्रम में अहले सुबह मुफस्सिल थाना के विशनपुर अस्पताल के समीप सड़क दुर्घटना में चंद्रिका और ललित जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को जख्मी हालत में सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान चंद्रिका की मौत हो गई. जख्मी पंकज कुमार ने बताया कि महिला उसकी प्रेमिका थी. जबकि, मृतका के परिजनों ने पंकज की पहचान से इंकार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें