समस्तीपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर गांव के समीप समस्तीपुर- दरभंगा मुख्य मार्ग में छापेमारी कर एक कार में लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला समेत चार तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आराेपितों की पहचान वैशाली जिला के विदुपुर थाना के खरिका निवासी शोभित सिंह के पुत्र राजेश कुमार, जंदाहा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ गांव के देवेन्द्र सिंह के पुत्र दिलीप सिंह, उसकी पत्नी चुन्नी देवी और राजकिशोर पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने शराब लदे वाहन को जब्त कर लिया. जब्त वाहन से विभिन्न ब्रांड के कुल 75. 240 लीटर अंग्रेजी शराब और आरोपितों के पास से दो मोबाइल बरामद हुआ. उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि समस्तीपुर दरभंगा मार्ग में एक कार पर धंधेबाज भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जा रहे हैं. उत्पाद निरीक्षक समीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर के समीप सड़क पर घेराबंदी बनाई. इस दौरान वाहन जांच में एक कार पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर पकड़े गये. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह सिल्लीगुड़ी से कार में शराब की खेप लाकर खरीका गांव में सप्लाई करते हैं. गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है