एक बाइक पर सवार चार युवक पेड़ से टकराये, एक की मौत, तीन जख्मी

चकभेली चौक के समीप बाइक सवार पेड़ में ठोकर मार दी. इस पर चार युवक सवार थे. इस में से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 11:57 PM

मोरवा (समस्तीपुर). हलई थाना क्षेत्र की बाजितपुर करनैल पंचायत के चकभेली चौक के समीप बाइक सवार पेड़ में ठोकर मार दी. इस पर चार युवक सवार थे. इस में से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, तीन जख्मी हो गये. मृतक की पहचान दरबा निवासी में कलेश्वर राम के पुत्र किशन कुमार के रूप में हुई. घटना में राम कुमार समेत तीन युवक जख्मी हैं. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बारे में बताया जाता है कि चारों काले रंग की ग्लैमर गाड़ी पर सवार होकर टेकुना की तरफ से चकभेली जा रहे थे. इसी क्रम में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गये. मौके पर पहुंची पुलिस में पड़ताल शुरू कर दी. एसआई रंगलाल साह और अनिल कुमार मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की. बाइक जब्त कर ली है.

Next Article

Exit mobile version