एफपीओ की महिलाएं बकरी पालन कर बनेंगी आत्मनिर्भर : एलडीएम
दस दिवसीय बकरी पालन कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
समस्तीपुर. यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में दस दिवसीय बकरी पालन कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक सोनू कुमार ने कहा कि बकरी पालन कम लागत में स्वरोजगार का अच्छा माध्यम है. अच्छी नस्ल के बकरी पालन कर अपनी आय को दोगुना करें. प्रशिक्षित बकरी पालकों को बैंक हर संभव ऋण सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं. आरसेटी के निदेशक पीके सिंह ने बताया की एक बेहतर भविष्य के लिये कौशल प्रशिक्षण बहुत हीं जरूरी है. जिससे वह स्वयं को रोजगार सृजन करने एवं एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ेंगे. साथ ही अन्य लोगों को रोजगार देने में भी अहम भूमिका निभाएंगे. जिससे समाज के मुख्य धारा से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने बैंक से जुड़ी रोजगारोन्मुखी योजना के बारे में जानकारी दी. इसमें बकरी पालन के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों को बैंकिंग, उद्यमिता विकास से संबंधित विभिन्न क्रियाकलाप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. कल्याणपुर प्रखंड के सिमरिया भिन्डी पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मौके पर औसेफा के निदेशक देव कुमार, संकाय श्रवण कुमार झा, बिट्टू भारती, कौशल कुमार, कार्यालय सहायक शुभम कुमार सिन्हा, रूपमती कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है