19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों व किसानों की दिशा व दशा बदलने में एफपीओ की भूमिका अहम : डीडीएम

एफपीओ के विकास व विस्तार के लिए किये जा रहे विविध प्रकार के लाभकारी पहुलों व अपेक्षित सहयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

समस्तीपुर : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड ) के सौजन्य से अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित एफपीओ औसेफा गोटरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीइओ व निदेशकों के पांच दिवसीय क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ. ताजपुर रोड स्थित निजी भवन में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण ने प्रतिभागियों से कहा कि कार्यक्रम के दौरान सीखे गये गुरों का सार्थक उपयोग एफपीओ के सुदृढ़ीकरण, समावेशी उन्नयन व कारोबारी उत्थान में करें. एफपीओ के विकास व विस्तार के लिए किये जा रहे विविध प्रकार के लाभकारी पहुलों व अपेक्षित सहयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. श्री कृष्ण ने कहा कि एफपीओ के बदौलत कृषि, कृषकों व गांवों की दिशा व दशा में आमूलचूल परिवर्तन किया जा सकता है. मुख्य प्रशिक्षक मनोज मिश्र ने कहा कि बीज से लेकर बाजार तक सभी तरह के कृषिजन्य गतिविधियों में एफपीओ को प्रमुखता से शामिल करने व कृषि कार्य कलाप को लाभकारी बनाने के लिये ही एफपीओ के गठन व उन्नयन का कार्य किया जा रहा है. अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार ने एफपीओ के विकास व विस्तार के लिए संस्था द्वारा किये जाने वाले कार्यों का रोडमैप प्रस्तुत किया. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सोनी कुमारी, चंचला देवी व परियोजना प्रबंधक प्रेरणा कुमारी ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में नगीना कुमारी, वीणा कुमारी, मीना कुमारी, नीलम कुमारी, नेहा कुमारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें