कैंप में जांच कर किया गया नि:शुल्क चश्मा का वितरण
जिला स्वास्थ्य समिति समस्तीपुर के मार्ग दर्शन में आशा सेवा संस्थान एवं साइट सेवर के संयुक्त तत्वावधान में जिले के मुजौना स्थित शिवशंकर पाठक के आवासीय परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया.
समस्तीपुर : जिला स्वास्थ्य समिति समस्तीपुर के मार्ग दर्शन में आशा सेवा संस्थान एवं साइट सेवर के संयुक्त तत्वावधान में जिले के मुजौना स्थित शिवशंकर पाठक के आवासीय परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सैंकड़ों लोगों ने निःशुल्क नेत्र जांच कराया. इस दौरान चिकित्सक ने लोगों को आवश्यक परामर्श दिये. साथ ही चश्मा उपलब्ध कराया. साइट सेवर के नेत्र सहायक सर्वोदय कुमार एवं टीम के सहयोग से लोगों की नेत्र जांच की गयी. मौके पर राज कुमार राय, कृष्ण मोहन पाठक, राहुल कुमार, आशीष कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया. इस दौरान कई लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी. ऐसे लोगों को सदर अस्पताल में नि:शुल्क आपरेशन की जानकारी देते हुए उन्हें तत्काल संपर्क कर अपना मुफ्त में आपरेशन कराने की सलाह दी गयी. वहीं युवाओं में मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के कारण आंखों में होने वाली परेशानियां सामने आयी. जिन्हें कम से कम मोबाइल उपयोग करने की सलाह दी गयी. मौके पर नीरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र पाठक, चंदौली वार्ड 14 के सदस्य अशोक कुमार ठाकुर, चंद्रमणि झा, प्रेमलाल पासवान, मुन्नीलाल पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है