ऑटो खराब हो गया तो दोस्तों साथ मिलकर बनायी लूट की योजना, पांच गिरफ्तार
अपने खराब टेंपो के इंजन और पार्ट बदलने के लिए बदमाशों ने दोस्तों के साथ मिल कर एक नया टेंपो लूट लिया. मामले में मुख्य बदमाश सहित सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दलसिंहसराय : अपने खराब टेंपो के इंजन और पार्ट बदलने के लिए बदमाशों ने दोस्तों के साथ मिल कर एक नया टेंपो लूट लिया. मामले में मुख्य बदमाश सहित सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में 19 जनवरी को चार अज्ञात बदमाशों ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग से एक सीएनजी टेंपो को भाड़ा कर दलसिंहसराय लेकर आया. जहां एक अन्य बदमाश के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर सलखन्नी जाने वाली सड़क पर ले जाकर हथियार का बल पर टेंपो चालक का हाथ पैर बांधकर चालक से रुपये, मोबाइल के साथ टेंपो लूट लिया. इस घटना के बाद चालक जो खुद ही टेंपो का मालिक था उसके लिखित शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम के नेतृत्व में शामिल दारोगा रंजीत कुमार सिंह, राहुल कश्यप, विजय प्रसाद, रंजीत कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से वैज्ञानिक और भौतिक अनुसंधान के आधार में लूट में शामिल दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड तीन निवासी अशोक चौधरी के पुत्र अजित कुमार, टिंकु ठाकुर के पुत्र आकाश कुमार, राज कुमार ठाकुर के पुत्र दीपक कुमार, गैराज मिस्त्री केवटा वार्ड 4 निवासी मो. निजावे के पुत्र मो. आजाद विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के भजगामा वार्ड दो निवासी अजीत झा के पुत्र आयुष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अजित कुमार ने बताया कि वह पूर्व से एक टेंपो रखे हुए था. कुछ दिन पूर्व फाइनेंस कंपनी से एक टेंपो 30 हजार में खरीदा था, जो चलने की स्थिति में नहीं था. उसका इंजन के साथ अन्य पार्ट भी खराब थे. उस टेंपो को ठीक करने के साथ इंजन नया लगाने के उद्देश्य से टेंपो लूट की योजना बनाकर मुजफ्फरपुर से टेंपो को भाड़ा पर लाकर उसे लूटा लिया. इसके बाद गैराज मिस्त्री मो. आजाद के सहयोग से टेंपो का इंजन, बैट्री के साथ जरूरी पार्ट खोलकर पूरे टेंपो में लगाया लिया. लूटी की गई टेंपो को विश्वासपुर के ही चौर में लावारिस हालत में छोड़ दिया. डीएसपी ने बताया कि टेंपो से खोली गई इंजन, बैट्री और जरूरी पार्ट जो पुराने टेंपो में लगाया गया था. उस टेंपो को बरामद कर लिया गया है. हालांकि, किसी के पास हथियार की बरामदगी नहीं हुई है. सभी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
दिव्यांग से हुई दुष्कर्म मामले में एक गिरफ्तार
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से बीमार दिव्यांग किशोरी के साथ पांच फरवरी को हुए दुष्कर्म मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घर से पूजा के लिए निकली दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व दारोगा राकेश कुमार, सिपाही मिथुन कुमार, सोनू कुमार, सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में आरोपी विद्यापतिनगर निवासी गंगा गिरी के पुत्र गोविंद गिरी को गिरफ्तार लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है