मानसून की बारिश के साथ सिंघिया में शुरु हुई धनरोपनी

प्रखंड क्षेत्र में धान की रोपनी के लिए मानसून के पानी का इंतजार कर रहे किसानों को झमाझम बारिश ने नेहाल कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 10:43 PM

सिंघिया : प्रखंड क्षेत्र में धान की रोपनी के लिए मानसून के पानी का इंतजार कर रहे किसानों को झमाझम बारिश ने नेहाल कर दिया है. जुलाई माह के पहले सप्ताह से मानसून की पहली बारिश के साथ ही कई इलाकों में किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है. जबकि कई इलाकों में यह पानी रोपनी शुरू करने के लिए पर्याप्त नहीं है. बहुत से किसानों के धान के बिचाड़े ही अभी तैयार नहीं हो पाये हैं. उन्हें भी उम्मीद जगी है कि अगली बारिश में उन्हें भी धान रोपने का अवसर सुलभ हो सकेगा. बारिश होने से भीषण गर्मी के कारण परेशान लोगों को भी राहत मिली है. पानी के अभाव में सूख रहे धान के बिचड़ों को संजीवनी मिल गयी है. किसान नारायण सिंह, कारी सिंह, रोशन सिंह, रंजीत ठाकुर, सुनील यादव आदि ने बताया कि उनके धान के बिचड़े तैयार हो चुके थे. लेकिन पानी के अभाव में रोपनी नहीं हो पा रही थी. लिहाजा उन्हें मानसून के पानी का इंतजार था. क्षेत्र में हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी दिख रही है. उनके बीच उम्मीद जगने लगी है कि समय पर धान लगने से अच्छी पैदावार हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version