Ganesh Utsav: दूसरे दिन भी गणेश उत्सव की रही धूम
Ganesh Utsav celebrated with great enthusiasm विधि विधान से वैदिक मंत्रों के बीच पूजन अर्चन और आरती की.
Ganesh Utsav: समस्तीपुर: जिलेभर में गणेश उत्सव के दूसरे दिन भी धार्मिक आयोजनों की धूम रही. श्रद्धालुओं ने घर, मंदिर और पंडालों में विध्नहर्ता गणेश की मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से वैदिक मंत्रों के बीच पूजन अर्चन और आरती की. भक्तों ने भगवान गणेश को मोदक व अन्य सामग्रियों का भोग लगा कर अपनी श्रद्धा निवेदित की. गणपति बप्पा मोरया… के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा. धार्मिक आयोजन में श्रद्धालु बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं. शहर के सटे सिलौत गांव में विध्नहर्ता गणेश की मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है. पूजा कमेटी के पंडित रामाकांत ओझा ने बताया कि गणेश चतुर्थी से लेकर अगले दस दिन तक प्रतिदिन भगवान का का पूजन अर्चना किया जाएगा. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. मौके पर पंडित चंद्रकुमार, नीरज झा, मृत्युंजय झा, सुमित झा, बमबम, केशव, शुभम, शीधांश समेत दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है