मोहनपुर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर, डूबने से तीन की मौत

जिले के दक्षिणवर्ती इलाके से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में उफान आ गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:57 PM

समस्तीपुर . जिले के दक्षिणवर्ती इलाके से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में उफान आ गया है. इसके कारण मोहनपुर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ के पानी में डूबने से अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गयी है. स्थिति को भांपते हुए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर जायजा ले रहे हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों को आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. जानकारी मिली है कि गंगा नदी खतरे के निशान से 2.3 मीटर ऊपर बह रही है. मोहिउद्दीननगर के कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. मोहनपुर के दक्षिणवर्ती गांव और दियारा का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है. प्रशासन की ओर से आवाजाही के लिए नावों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. बुधवार की शाम विशनपुर बेरी में सुबोध कुमार सिंह की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई थी. वहीं गुरुवार को दक्षिणी डुमरी पंचायत के वार्ड संख्या 11 के नूनूलाल राय के 74 वर्षीय पुत्र राजेश्वर राय की मौत डूबने से हो गई. दोनों शव बरामद कर लिये गये हैं. विद्यापतिनगर के हरपुर बोचहा पंचायत के खनुआ गांव में गुरुवार को वाया नदी में डूबने से अनिल दास के पुत्र दीपक कुमार ( 14 ) की मौत हो गयी. गंगा के जलस्तर में यदि इजाफा का दौर इसी तरह जारी रहा, तो आने वाले दिनों में जिले का बड़ा भूभाग बाढ़ से प्रभावित होगा, जिसका असर लाखों की आबादी पर पड़ना तय माना जा रहा है. मंत्री ने दिये निर्देश जल संसाधन मंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी ने जिलाधिकारी राेशन कुशवाहा से बात कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में उत्पन्न आपदा की स्थिति के मद्देनजर लोगों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के मुखिया तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में हैं. बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version