मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी वृद्धि जारी है. जिससे प्रखंड क्षेत्र में फिर से बाढ़ की आशंका गहराने लगी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, दलसिंहसराय के सरारी स्थित कैंप में तैनात सहायक अभियंता जितेश रंजन से मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर बुधवार की सुबह 46.10 मीटर है, जो कि खतरे के निशान से 60 सेमी. ऊपर है और जलस्तर की प्रवृति बढ़ने की है. उल्लेखनीय है बीते छह दिनों में गंगा नदी का जलस्तर 65 सेमी. कम होने के बाद स्थिर हो गया था. मंगलवार की सुबह से जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है