मोहिउद्दीननगर के आधा दर्जन स्कूलों में फैला गंगा का पानी

चापर, आनंद गोलवा, पतसिया, घटहा टोल, सुल्तानपुर के निचले इलाकों में पानी तेजी से फैलने गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:38 AM

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी का जलस्तर उफान पर है. बाढ़ प्रमंडल, दलसिंहसराय के सरारी स्थित कैम्प पर तैनात सहायक अभियंता जितेश रंजन ने शनिवार को बताया कि गंगा नदी का जलस्तर 46 मीटर 35 सेंटीमीटर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से 85 सेंटीमीटर ज्यादा है. जलस्तर की प्रवृति स्थिर बताई गई है. चापर, आनंद गोलवा, पतसिया, घटहा टोल, सुल्तानपुर के निचले इलाकों में पानी तेजी से फैलने गया है. जिससे रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने की आशंका बलबती होने लगी है. लोग गंगा के रौद्र रूप से खौफजदा होने लगे हैं. अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल मनियर, यूएमएस पतसिया,प्राथमिक विद्यालय पतसिया, प्राथमिक विद्यालय बाहापार, प्राथमिक विद्यालय चकला व प्राथमिक विद्यालय बाबा पट्टी चापर के परिसर में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. बीइओ डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने बताया कि संभावित खतरे को देखते हुए इन विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से पठन पाठन बंद कर दिया गया है. वहीं, शिक्षकों को निकटवर्ती विद्यालय में सामान्य स्थिति होने तक प्रतिनियुक्त किया गया है. जगीरा टोल, बाबापट्टी चापर व अदलपुर से दुबहा जाने वाली सड़क पर गंगा व वाया नदियों का पानी फैलने से आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया है. इसे लेकर एक बार फिर से पशुपालकों का पशुओं के साथ पलायन जारी है. दियारे इलाकों में लगाई गई सैकड़ों एकड़ भूमि में भदई फसलें डूबकर नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है. सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मोहनपुर : गंगा नदी के जलस्तर में शनिवार की सुबह से स्थिरता आ गयी. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के सरारी स्थित कैम्प में तैनात सहायक अभियंता जितेश रंजन ने बताया कि खतरे के निशान से 85 सेंटीमीटर ऊपर आ कर स्थिर हो गयी है और जलस्तर की प्रवृति स्थिर रहने की है. हालांकि निचले इलाकों और खेतों में अभी भी पानी धीर धीरे पसर रहा है. जिस कारण खेतों में लगी भदई फसल बर्बाद हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version