15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ गिरने से गैरेज मिस्त्री की मौत, समस्तीपुर-दरभंगा पथ जाम

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के कल्याणपुर बस स्टैंड के समीप एक फोर व्हीलर गैरेज के समीप विशाल पीठा का सूखा वृक्ष गिर गया.

कल्याणपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के कल्याणपुर बस स्टैंड के समीप एक फोर व्हीलर गैरेज के समीप विशाल पीठा का सूखा वृक्ष गिर गया. पेड़ गिरने से एक गैरेज मिस्त्री की दबकर मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मिस्त्री गैरेज में काम कर था कि.अचानक पेड़ गिर गया. मिस्त्री की मौत पेड़ के नीचे दबकर गया. जिसके कारण गंभीर रूप से वह जख्मी हो गया. जिसे अन्य साथी की मदद से दबे पेड़ के नीचे से निकाला. इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाने के क्रम में रास्ते उसकी मौत हो गई . लोगों ने तेज हवा में सूखे पेड़ को हिलते देख मिस्त्री को भागने के लिये कहा लेकिन मिस्त्री जबतक भागता पेड़ उसके ऊपर जा गिरा. मृत युवक का पहचान लदौरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच लदौरा गांव निवासी मोहम्मद शोहैल के पुत्र 18 वर्षीय मोहम्मद तौफीक के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलते ही गुस्साये परिजनों ने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को बस स्टैंड के समीप सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर थाने के अपर थाना अध्यक्ष चन्द्र भूषण कुमार, एसआई शम्भू कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचकर कर सड़क जाम स्थल पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने विरोध करते हुए घटनास्थल पर वन विभाग के पदाधिकारी को बुलाने की मांग व मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम पर डटे रहे. इसकी सूचना बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ शशि रंजन को दी गयी. सूचना पर पहुंचे बीडीओ सीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. स्थल पर मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री आपदा कोष से मिलने वाली परिवारिक लाभ की अनुग्रह राशि 20 हजार की चेक भी प्रदान किया गया . शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा दिया है . इस क्रम में 2 घंटे तक सड़क जाम रहा. जिससे आने जाने वाले यात्रियों को गर्मी के कारण बहुत परेशानी हुई. इस बाबत शशि रंजन का बताना है कि मौत की सूचना संबंधित विभाग को दी गयी है. अन्य सहायता राशि के लिए विधिसम्मत कार्रवाई की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें