एलएचबी थर्ड इकोनामिक कोच के साथ चलेगी अब गरीब रथ एक्सप्रेस

जयनगर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली जयनगर आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस अब एलएचबी कोच के साथ चलेगी

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 11:22 PM

समस्तीपुर. जयनगर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली जयनगर आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस अब एलएचबी कोच के साथ चलेगी. पुराने आइसीएफ कोच को हटाकर नये कोच कंपोजिशन के साथ ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है. 12435/36 आनंद विहार टर्मिनल जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस आगामी 13 अप्रैल से आनंद विहार टर्मिनल और 15 अप्रैल से जयनगर से नये रैक के साथ चलेगी. थर्ड इकोनामिक कोच इसमें लगा रहेगा. पहले जहां 18 कोच की ट्रेन चलती थी. वहीं अब 22 कोच की ट्रेन चलेगी. ऐसे में वातानुकूलित कोच की संख्या भी 18 से बढ़कर 20 हो जायेगी. इसके अलावा 12211/12 आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में भी यह बदलाव किया गया है. 10 अप्रैल से आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन नई एल एच बी रैक के साथ चलेगी. पहले यह ट्रेन 18 कोच के साथ चलती थी. जिसमें 16 कोच एसी के रहते थे. वहीं नए कंपोजिशन में अब ट्रेन 22 कोच के साथ चलेगी. इसमें 20 कोच एसी के लगे रहेंगे. ऐसे में चार कोच की वृद्धि यात्रियों को मिलेगी. बताते चलें कि पुराने आइसीएफ कोच को हटाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा था. हालांकि ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह बदलाव अप्रैल माह में किया जा रहा है. इसके अलावा राज्य से गुजरने वाली दो एलएचबी ट्रेन गरीब रथ के भी कंपोजिशन रैक को बदला गया है.

Next Article

Exit mobile version