सीएनजी लोड टैंकर का पाईप टूटने से गैस हुआ लिक, मचा अफरा तफरी
थाना क्षेत्र के एन एच 28 पर शुक्रवार की देर शाम सीएनजी गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक से अचानक गैस लिक करने लगा.
दलसिंहसराय.थाना क्षेत्र के एन एच 28 पर शुक्रवार की देर शाम सीएनजी गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक से अचानक गैस लिक करने लगा. देखते ही देखते अफरा तफरी मच गया.गाड़ी दलसिंहसराय से सीएनजी सिलेंडरों को रिफिल कराकर हाजीपुर पेट्रोल पंपों पर जा रही थी.बताया जा रहा है कि चालक तेजी से ट्रक को टर्न किया,जिस कारण से तेज आवाज करते हुए ट्रक का पाईप टूट गया और गैस लिक करने लग.मौके पर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन पहुंचकर ट्रक ड्राइवर से पूछताछ किया.ड्राइवर ने बताया कि ट्रक के अंदर सीएनजी गैस से भरे कुछ सिलेंडर का पाईप टूट गए हैं,जिसके कारण गैस तेजी से लीक होने लगी. वही गैस खत्म होने पर सभी ने राहत कि सांस लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है