समस्तीपुर : नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण नगर आयुक्त केडी प्रज्ज्वल ने किया. इस क्रम में वार्ड संख्या 25 में काम करने वाले संवेदक व कनीय अभियंता से स्पष्ट कहा कि काम बरसात से पूर्व पूर्ण हो जाना चाहिए. महादलित बस्ती में जाकर मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. सड़क एवं पानी की समस्या का अविलंब निदान कराने का भरोसा दिया. नगर आयुक्त ने मोहल्ले में स्थित विद्यालय का निरीक्षण किया. इस अवसर पर अपलोड डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय में अवस्थित वार्ड 25 के महादलित बस्ती में अभी तक नल का जल एवं घर तक जाने के लिए पक्की सड़क की सही व्यवस्था नहीं है. जिस कारण से बरसात के दिनों में पानी लग जाने से आने-जाने में बहुत कठिनाइयां होती है. मोहल्ला के रबीन राम ने कहा कि आज तक किसी नगर आयुक्त हमारे वार्ड की ओर देखा नहीं था. अब विकास की उम्मीद जगी है. मौके पर जेडीयू नेता बनारसी ठाकुर, ऑल दे फाउंडेशन के सचिव पुरुषोत्तम कुमार, रविंद्र राम, सूरज राम, उमेश राम, विक्की कुमार, संतोष कुमार, गोलू कुमार, शिवचंद्र राम, सतीश राम, मुकेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है