उज्जैन के लिए समस्तीपुर के रास्ते चलेगी जनरल ट्रेन
अब समस्तीपुर के यात्री उज्जैन में महाकाल का दर्शन कर सकेंगे. आगामी 30 अप्रैल को समस्तीपुर होते हुए जयनगर से उज्जैन के बीच समर स्पेशल ट्रेन दी गई है.
समस्तीपुर : अब समस्तीपुर के यात्री उज्जैन में महाकाल का दर्शन कर सकेंगे. आगामी 30 अप्रैल को समस्तीपुर होते हुए जयनगर से उज्जैन के बीच समर स्पेशल ट्रेन दी गई है. यह ट्रेन जयनगर से 09002 संख्या के साथ रवाना होगी. सुबह 6:45 में यह जयनगर से खुलेगी. समस्तीपुर जंक्शन यह ट्रेन 7:55 में आयेगी. इसके बाद इस ट्रेन का रूट बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर होते हुए उज्जैन के लिए रवाना होगी. उज्जैन यह ट्रेन दिन में 15 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरल के 20 डब्बे होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है