मॉरीशस में करें नौकरी, जिला नियोजनालय में अब 24 जून तक आवेदन

विदेश में नौकरी करने का सपना भी अब जिले के युवाओं के लिए पूरा होगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:43 PM

समस्तीपुर. विदेश में नौकरी करने का सपना भी अब जिले के युवाओं के लिए पूरा होगा. श्रम संसाधन विभाग के बिहार राज्य समुद्र पार नियोजन ब्यूरो की ओर से मॉरीशस में नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिला नियोजनालय में 18 जून को शाम 5 बजे तक आवेदन होगा. जिसे बढ़ाकर अब 24 जून तक कर दिया गया है. अब तक दो आवेदन आ गए हैं. इस बाबत जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया की योग्यता रखने वाले सभी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. बशर्ते उनका निबंधन किसी भी जिला नियोजन के कार्यालय में हो. वैसे उम्मीदवार जिनका निबंध अभी तक नहीं हुआ वह जिला नियोजनालय में अपना निबंधन करवा सकते हैं. उम्मीदवार निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के फोटो, बायोडाटा सभी मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति व अनुभव प्रमाण पत्र लेकर आएंगे. नियोजन निजी क्षेत्र के हैं अत नियोजन की शर्तो का अनुपालन की जवाबदेही नियोजक की ही होगी.

इन पदों पर बहाली :

कारपेंटर के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले लोगों की बहाली की जाएगी. इसी तरह कुक के लिए अंग्रेजी की लिखने का ज्ञान होना आवश्यक है. इसके अलावा ट्रेनिंग तंदूर में काम करने की योग्यता भी जरूरी होगी. खाना बनाने की सुविधा उपलब्ध की जाएगी. जबकि वेतनमान 15000 मॉरीशस डॉलर रखा गया है जिसकी अनुमानित भारतीय मूल्य 27000 रुपये होती है. वहीं, मैकेनिक के लिए मोटर कार और लाइट ट्रक का ज्ञान होना आवश्यक है. इसकी वेतनमान करीब 39000 होगी. वही कंपनी की ओर से वर्क परमिट के अलावा हवाई जहाज की टिकट की भी सुविधा व अन्य सेवा मुहैया कराई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version