मोहिउद्दीननगर : जीविका बेहतर सामूहिक सहभागिता व संगठन का केंद्र है. यह विशेष कर महिलाओं को आत्म संबल देता है. इससे समाज में मिलजुल कर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. जीविका महिला सशक्तिकरण का माध्यम है. यह बातें मंगलवार को टांड़ा स्थित देवी जीविका महिला ग्राम संगठन की मासिक बैठक के अवसर पर सामुदायिक निधियों का कुशल प्रबंधन सह सामुदायिक संगठनों के सशक्तिकरण विषय पर आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए एमआरपी राजीव कुमार राय ने कही. अध्यक्षता शम्मी देवी ने की. संचालन लेखापाल अजय कुमार ने किया. इस दौरान जीविका दीदियों को स्वयं सहायता समूह का उद्देश्य व पांच सूत्र, ग्राम संगठन व संकुल स्तरीय संगठन का सुदृढ़ीकरण, बैंक से एकीकृत ऋण की आवश्यकता, समूह में उपलब्ध राशि की वापसी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं, पारिवारिक आहार विविधता व उपयोग के बारे में विशेष तौर से बताया गया. इस मौके पर अनीता देवी, रेखा देवी, ममता देवी, मचिया देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, चनिया देवी, सीमा देवी, आरती देवी, रेणु देवी, कामिनी देवी, क्रांति देवी, सोनिया देवी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है