19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभद्र व्यवहार से खफा घोषलेन की छात्राएं पहुंचीं थाना

सर्टिफिकेट देने के नाम पर अवैध राशि मांगने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

समस्तीपुर . शहर के एसआइकेएचडी गर्ल्स हाई स्कूल घोष लेन की कुछ छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका पर अमर्यादित व्यवहार करने और सर्टिफिकेट देने के नाम पर अवैध राशि मांगने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. छात्रा साजिया परवीन, अंगूरी परवीन सहित आधा दर्जन छात्राओं ने बताया कि मैट्रिक सर्टिफिकेट लेने के लिए गत शनिवार से विद्यालय का चक्कर लगा रही थी. मंगलवार को जब सर्टिफिकेट के लिए स्कूल पहुंची तो उनसे सर्टिफिकेट देने के नाम पर अवैध राशि मांगी गयी. जब रसीद की मांग की गयी तो उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया. इस क्रम में विद्यालय की एक शिक्षिका द्वारा मारपीट भी की गयी. छात्राओं ने बताया कि वह रामनगर स्थित वार्ड चौदह की रहने वाली है. शिक्षक ने रामनगर का नाम लेते हुए वहां की छात्राओं को गलत व्यवहार करने वाली छात्रा बता कर उसका अपमान किया. साथ ही परिवार के बारे में भी अभद्र बातें कही गयी. शिक्षक विजय कुमार व शिक्षिका मधु माधवी पर कई आरोप लगाये गये लेकिन दोनों शिक्षकों ने आरोपों को मनगढ़ंत बताया. इधर, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामनरेश झा ने बताया कि छात्राओं द्वारा लगाये गये सभी आरोप मनगढ़ंत एवं बेबुनियाद हैं. ऐसी किसी भी तरह की घटना स्कूल में नहीं हुई है. कुछ छात्राएं सर्टिफिकेट लेने आयी थी, लेकिन उनके साथ ऐसा कोई भी व्यवहार नहीं किया गया है. नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें